पंचायत के भूषण कुमार ने 11 साल पहले आलिया संग दिखाया था ऐसा नाच, अब वायरल हो रहा वीडियो, दमदार किरदार आज भी है याद
पंचायत के भूषण कुमार ने 11 साल पहले आलिया संग दिखाया था ऐसा नाच, अब वायरल हो रहा वीडियो, दमदार किरदार आज भी है याद
पंचायत के भूषण कुमार ने 11 साल पहले आलिया संग दिखाया था ऐसा नाच, अब वायरल हो रहा वीडियो, दमदार किरदार आज भी है याद
ओटीटी की सुपरहिट सीरीज पंचायत में भूषण कुमार का किरदार निभाकर स्टार बने दुर्गेश कुमार बीते 11 साल से फिल्मी दुनिया में संघर्ष कर रहे हैं। अब 11 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुर्गेश कुमार आलिया भट्ट के साथ जोरदार ठुमके लगा रहे हैं।
फिल्मी दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकदार होती है अंदर से उतनी ही संघर्षों से भरी है। यहां कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने ने शोहरत कमाने के लिए कई साल ऐड़ियां घिसीं लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं कई कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने कुछ साल मेहनत की और आखिर मेहनत रंग लाई पहचान दिला गई। बीते दिनों रिलीज हुई ओटीटी की सुपरहिट सीरीज 'पंचायत-4' के एक एक्टर दुर्गेश कुमार की जिंदगी भी ऐसी ही रही। दुर्गेश कुमार ने सीरीज में भूषण कुमार का रोल निभाया और खूब वाहवाही बटोरी। भूषण कुमार के किरदार से स्टार बने दुर्गेश ने 11 साल पहले इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे में भी अहम किरदार निभाया था। हालांकि ये किरदार दुर्गेश कुमार को उतनी पहचान नहीं दिला पाया जिसके वे हकदार थे। अब दुर्गेश कुमार का आलिया भट्ट के साथ 11 साल पुराना एक डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुर्गेश भी आलिया के साथ जोरदार ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
दुर्गेश ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हाइवे' में आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आए थे। आलिया और रणदीप की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी और आज भी इसे एक बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में दुर्गेश कुमार ने 'आडू' नाम का किरदार निभाया था। ये किरदार काफी खास था और इसे काफी स्क्रीन टाइम भी मिला था। लेकिन किस्मत ने दुर्गेश का साथ नहीं दिया और उन्हें करियर में ये किरदार कोई खास मदद नहीं कर पाया।
पंचायत ने बनाया ओटीटी का सुपरस्टार
बता दें कि साल 2020 में जब पंचायत का पहला सीजन रिलीज हुआ तो भूषण कुमार का किरदार सुपरहिट हो गया। दुर्गेश ने इस किरदार को ऐसा गढ़ा कि सीरीज के साथ इस किरदार को खूब तारीफें मिलीं और रातों-रात स्टार बन गए। प्राइम वीडियो की ये सीरीज वर्तमान में सबसे सुपरहिट कहानियों में से एक हैं। इस सीरीज में न कोई बड़ा स्टार था और न ही सुपरस्टार्स का तड़का लगाया गया। लेकिन अपनी कहानी के दम पर इस सीरीज ने एक्टर्स को ही स्टार बना दिया। दुर्गेश कुमार भी इस सीरीज से ओटीटी की दुनिया के जाने पहचाने नाम बन गए। दुर्गेश ने इससे पहले 40 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं। लेकिन पंचायत का भूषण कुमार का किरदार उनकी जिंदगी में मील का पत्थर सा
बित हुआ।
Comments
Post a Comment